रजनीकांत की अपकमिंग तमिल फिल्म 'जेलर' की मेकर्स ने 17 जून को अनाउंसमेंट कर दी है। मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज कर दिया है। जिसमें एक चाकू पर खून लगा हुआ नजर आ रहा है। इस फिल्म के लिए रंजनीकांत ने डायरेक्टर नेल्सन दिलीप कुमार के साथ पहली बार कोलाब्रेट किया है। सन पिक्चर्स ने जेलर के पहले पोस्टर के साथ टाइटल शेयर किया है। जिसके बाद, कमेंट कर पूछा कि क्या जेलर भी एक ही लोकेशन पर शूट होगी, जैसे नेल्सन की आखिरी फिल्म 'बीस्ट' को एक मॉल के अंदर शूट किया गया था। फैंस ने लिखा, "फिल्म की पूरी शूटिंग जेल के अंदर होगी क्या?" एक दूसरे यूजर ने लिखा, "नेल्सन एक और बड़ा टास्क हैंडल करने वाले हैं। फिल्म का बड़ा हिस्सा एक ही लोकेशन पर शूट किया जाएगा।"रजनीकांत की आखिरी फिल्म 'अन्नात्थ' थी रजनीकांत आखिरी बार तमिल फिल्म 'अन्नात्थ' में नजर आए थे। सन पिक्चर्स के द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म में कीर्ती सुरेश, नयनतारा, खुशबू सुंदर, मीना और जगपति बाबू जैसे एक्टर्स लीड रोल में थे। फिल्म का डायरेक्शन शिवा ने किया था। रजनीकांत ने शिवा की फिल्म 'विश्वासम' देखने के बाद डायरेक्टर के साथ काम करने की इच्छा जताई थी। फिल्म का टाइटल पहले थलाइवार 169 था, जिसे बदलकर अब जेलर कर दिया गया है। रजनीकांत ने शिवा के साथ काम करने को लेकर कहा था, "जब शिवा मुझसे मिले तो उन्होंने कहा कि मेरे साथ हिट फिल्म बनाना आसान है। मैं यह सुनकर शॉक्ड रह गया था, क्योंकि इससे पहले मुझसे कभी किसी ने ऐसा नहीं बोला। उन्होंने कहा कि मुझे गांव में सेट की गई स्टोरी बेस्ड फिल्म में कास्ट किया जाना चाहिए।"