राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म ने 6 दिनों में की 11.79 करोड़ की कमाई

कोरोना वायरस पैनडेमिक के चलते लगभग डेढ़ महीने के लम्बे ब्रेक के बाद एक बार फिर सिनेमाघरों में हलचल शुरू हो चुकी है और इसके साथ फिल्मों की रिलीज का सिलसिला भी। राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘बधाई दो’ 11 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, फिल्म को अपेक्षित रिस्पॉन्स नहीं मिल सका। बधाई दो रिलीज के छह दिनों में लगभग 11 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। दिसम्बर में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद एहतियात के तौर पर विभिन्न राज्यों में नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगा दी गयीं, जिसके तहत कुछ जगहों पर सिनेमाघर बंद कर दिये गये थे और जहां खुले थे, वहां 50 फीसदी क्षमता के साथ ही संचालित किये जा रहे थे। इस वजह से जनवरी में फिल्मों की रिलीज स्थगित कर दी गयीं। सिनेमाघरों में आखिरी रिलीज फिल्म रणवीर सिंह की 83 है, जो 24 दिसम्बर को आयी थी। पाबंदियां हटने के बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली बधाई दो पहली फिल्म बनी, जो 11 फरवरी को आयी। फिल्म ने 1.65 करोड़ की ओपनिंग ली, वहीं पहले शनिवार को 2.72 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि रविवार को 3.45 करोड़ जुटाने में कामयाब रही। बधाई दो ने ओपनिंग वीकेंड में 7.82 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद सोमवार से वर्किंग वीक शुरू होने के बाद फिल्म के कलेक्शंस में गिरावट दर्ज की गयी। हालांकि, फिल्म ने अब तक हर दिन कम से कम एक करोड़ का कलेक्शन किया है। पहले सोमवार को फिल्म ने 1.85 करोड़, मंगलवार को 1.12 करोड़ और बुधवार को एक करोड़ जमा किये। इसके साथ फिल्म का 6 दिनों का नेट कलेक्शन 11.79 करोड़ हो चुका है। हर्षवर्धन कुलकर्णी उन फिल्मों की सीरीज को आगे बढ़ाती है, जिनमें समाज और लोगों से जुड़े किसी वर्जित मुद्दे को उठाया जाता है। इस फिल्म का निर्माण जंगली पिक्चर्स ने किया है, जिनकी बधाई हो बेहद सफल रही थी और फिल्म को काफी तारीफें मिली थीं।