राखी सावंत ने दुबई में लिया नया घर और कार..

बॉलीवुड ड्रामा क्वीन राखी सावंत बीते काफी वक्त से आदिल खान दुर्रानी के संग शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई थीं। आदिल के धोखे के बाद एक्ट्रेस एक बार फिर से अपनी लाइफ को ट्रैक पर लाने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में दुबई में एक्टिंग एकेडमी खोली है और उन्होंने बताया कि अब एक नया घर और कार भी ली है। इस दौरान वह आदिल को याद कर रोने लगी थीं।ड्रामा क्वीन कुछ वक्त पहले दुबई गई थीं, तब से वह वहीं पर थीं। बीते महीने उन्होंने वहां पर एक्टिंग एकेडमी खोली थी, इसके बाद अब एक्ट्रेस छह मार्च को दुबई से वापस लौटी हैं। उन्हें एयरपोर्ट पर देखा गया है। इस दौरान वहां पर पैपराजी मौजूद थे और उन्होंने राखी से बात की है। राखी ने बताया कि एकेडमी स्टार्ट की है, वहां पर मैंने एक और घर ले लिया है और एक कार भी ली है।
 
घर और कार को लेकर बात करने के बाद एक्ट्रेस आदिल को याद कर रोने लगी थीं। उन्होंने पैपराजी से कहा आपको याद है ना ये वही जगह है, जहां पर मैंने आदिल के सिर पर फूल डाले थे। आपको याद है ना मैंने उसका स्वागत किया था और उसने अपनी गर्लफ्रेंड को कहा कि यह बस एक नाटक था। उन्होंने आदिल के साथ बिताए रोमांटिक पलों को याद किया और उसके बाद वह रोने लगी थीं।राखी ने इस दौरान अपनी मां को भी याद किया है। उन्होंने बताया कि पिछली बार वह अपनी मां को दुबई लेकर गई थी, हालांकि इस बार वह साथ नहीं है। पैपराजी ने इसपर उनसे कहा कि क्या वह जनता को होली विश करना चाहेंगी। जिसपर राखी ने कहा कि हां सभी को होली मुबारक हो, मेरी लाइफ से रंग जा चुके हैं, लेकिन आप सभी खुश रहें और होली के कलर आप सभी के घर में बने रहें और आप खुश रहिए। होली मुबारक।