वैलेंटाइन डे के ठीक एक दिन पहले राखी सावंत अपने पति रितेश से हुईं अलग

राखी सांवत ने अपने पति रितेश से अलग होने का ऐलान कर दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट शेयर कर दी है। बिग बॉस के बाद कपल के रिश्ते में कई परेशानियां शुरू हो गईं थी, जिसे दोनों ने सुधारने की कोशिश भी की। जब कुछ सही नहीं हुआ तो दोनों ने अलग होने का फैसला किया है। राखी ने शेयर किया पोस्ट ह्यडियर फैंस, आप लोगों को बताना चाहती हूं कि मैं और रितेश एक दूसरे से अलग हो गए हैं। ‘बिग बॉस’ के बाद बहुत कुछ हुआ और कई चीजें ऐसी हुईं जो मेरे कंट्रोल से बाहर थीं। हम दोनों ने बहुत कोशिश की, लेकिन आखिर में यही फैसला किया हम दोनों को अब अपनी लाइफ अलग-अलग बितानी चाहिए। राखी ने आगे लिखा, मैं बहुत ज्यादा दुखी हूं कि ये सब वैलेंटाइन डे के ठीक एक दिन पहले हुआ। लेकिन फैसला तो लेना ही था। उम्मीद करती हूं कि रितेश के साथ सब कुछ अच्छा हो। मुझे इस वक्त अपने काम पर फोकस करना है, अपने आप को खुश और हेल्दी रखना है। आप सभी का मुझे समझने और सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया। राखी सावंत।

Exit mobile version