साउथ के दिग्गज डायरेक्टर्स के अलावा बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े डायरेक्टर्स रश्मिका मंदाना को काफी पसंद करते हैं। लेकिन इस बारे में कम ही लोगों को पता होगा कि रश्मिका ने बॉलीवुड के कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर, थलापति विजय, रणदीप हुड्डा जैसे कईं सुपर स्टार्स के साथ काम करने के आॅफर को ठुकरा चुकीं हैं। रश्मिका मंदाना ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म 'किरिक पार्टी' से ही डेब्यु किया था। साउथ में इस फिल्म की सफलता के बाद फिल्म मेकर्स ने इस फिल्म का हिंदी वर्जन ‘किरिक पार्टी रिमेक’ बनाने का फैसला लिया। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ रश्मिका मंदाना को साइन करने का फैसला लिया गया। लेकिन रश्मिका मंदाना ने अपनी ही पुरानी फिल्म के रिमेक में काम करने से मना कर दिया। उनका कहना था कि वो एक ही किरदार को बार-बार पर्दे पर दोहराना नहीं चाहतीं। शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ मृणाल ठाकुर हैं। लेकिन इस बारे में कम ही लोगों को पता होगा कि इस फिल्म के लिए डायरेक्टर्स की पहली पसंद रश्मिका मंदाना थीं। लेकिन रश्मिका मंदाना ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था। साउथ की ‘मास्टर’ फिल्म सुपरस्टार थलापति विजय के करियर की सबसे सुपरहिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के लिए मेकर्स ने सबसे पहले रश्मिका मंदाना को अप्रोच किया था। लेकिन दूसरी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त होने के कारण उन्होंने ये आॅफर ठुकरा दिया था। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर संजय लीला भंसाली एक्टर रणदीप हुड्डा और रश्मिका मंदाना के साथ एक सूपरहिट फिल्म बनाना चाहते थे। खबरों के अनुसार रश्मिका मंदाना के मना करने के बाद वो प्रोजेक्ट आगे नहीं बड़ पाया।