अपने चहेते कंटेस्टेंट को वापस लाए रोहित शेट्टी

रोहित शेट्टी के स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में रविवार का दिन काफी एक्साइटिंग रहा। शो के एक पॉपुलर कंटेस्टेंट की विदाई हो गई तो वही पहले से एलिमिनेट हुए एक खिलाड़ी की वापसी भी हुई।शो की शुरुआत तो नुक्कड़ नाटक के साथ हुई।जिसके बाद रोहित ने खिलाड़ियों को स्टंट के बारे में बताया।उन्हें काफी ऊंचाई पर रस्सी पर चलकर इस स्टंट को कंप्लीट करना था और इसके साथ ही उनके पास एक आखिरी मौका था खुद पर से फियर फंदा हटाने का।खतरों के खिलाड़ी 10 के पहले राउंड में प्रतीक सहजपाल को काफी ऊंचाई पर एक रस्सी पर चलना था जिसमें बाद में स्विमिंग भी करनी थी।प्रतीक को हाइट से डर लगता है जिसके कारण उन्होंने यह टास्क करने से इनकार कर दिया। रोहित शेट्टी को प्रतीक के ऊपर काफी गुस्सा आया कि उन्होंने पहले ही हार मान ली।

Exit mobile version