
मुंबई। बॉलीवुड में इन ज्यादातर सेलेब्स अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर या तो डिस्कस कर रहे या फिर शूटिंग कर रहे हैं। इन्हीं में से कुछ फिल्मों की शूटिंग मुंबई में भी चल रही है तो कुछ सिटी के बाहर। इसी बीच सलमान खान की अपकमिंग फिल्म कभी ईद कभी दीवाली को एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान की फिल्म के प्रोड्यूजसर साजिद नाडियाडवाला ने मूवी से अपने हाथ पीछे खींच लिए है। आप सोच रहे होंगे दोनों के बीच कुछ अनबन हो गई है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। दोनों जिगरी दोस्त है और दोनों ही इस फिल्म पर काम कर रहे हैं। शुरुआती दौर में साजिद फिल्म को प्रोड्यूस जरूर कर रहे थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। क्योंकि अब फिल्म के प्रोडक्शन की कमान सलमान की कंपनी सकेएफ (SKF) ने संभाल ली है।
साजिद नाडियाडवाला कर रहे स्क्रिप्ट पर काम
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान फिल्म की शूटिंग जल्दी शुरू करना चाहते थे और साजिद स्क्रिप्ट पर काम करना चाहते थे। और ये डिसााइड किया गया कि अब प्रोडक्शन का काम एसकेएफ द्वारा किया जाएगा। हालांकि, खबर यहभी सामने आ रही है कि साजिद दोबारा प्रोड्यूसर की कमान भी संभाल सकते है। इस फिल्म की शूटिंग 6 मई से शुरू की जाएगी। फिल्म में सलमान के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल प्ले कर रही है। ये पहली बार होगा जब दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर साथ नजर आएंगी।
2023 में रिलीज होगी टाइगर 3
आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों में सलमान खान की दो फिल्मों राधे और अंतिम रिलीज हुई। हालांकि, दोनों ही फिल्मों को दर्शकों को सिरे से नकार दिया। अब फैन्स सलमान की फिल्म टाइगर 3 का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ लीड रोल प्ले कर रही है। यशराज के बैनर तले बनने वाली टाइगर सीरीज की ये तीसरी फिल्म है। पिछली दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। टाइगर 3 2023 को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म शाहरुख खान भी कैमियो करते नजर आएंगे।