सलमान खान को जर्नलिस्ट के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार के एक केस में अंधेरी मैजिस्ट्रेट कोर्ट ने 5 अप्रैल को पेश होने के लिए समन जारी किया है। दरअसल सलमान खान पर साल 2019 में एक जर्नलिस्ट अशोक पांडे ने उनके साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए ऐक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। इस केस में अब ऐक्टर को तलब किया गया है।
कोर्ट ने सलमान खान को इस केस में आईपीसी की धारा 504 और 506 के तहत तलब किया है। एनआई ने ट्वीट में सलमान खान को समन भेजने की जानकारी दी है और बताया गया है कि ऐक्टर के गलत व्यवहार के खिलाफ उन्हें अंधेरी मैजिस्ट्रेट कोर्ट में 5 अप्रैल को हाजिर होने का निर्देश दिया है।
यह मामला 24 अप्रैल, साल 2019 का है। जर्नलिस्ट अशोक पांडे ने अपनी शिकायत में कहा था कि वह जुहू से कांदिवली अपने कैमरामैन के साथ कार से जा रहे थे और रास्ते में सलमान खान साइकलिंग करते दिखे थे। इस दौरान उन्होंने सलमान का वीडियो बनाने के लिए उनके दो बॉडीगार्ड से परमिशन मांगी और उन्हें परमिशन मिल भी गया।
याचिका में बताया गया है कि जब जर्नलिस्ट को सलमान खान ने वीडियो बनाते देखा तो ऐक्टर को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने इसका विरोध किया। बताया जाता है कि ऐक्टर के बॉडीगार्ड ने कथित तौर पर उनके साथ मारपीट भी की। जर्नलिस्ट ने यह भी कहा है कि सलमान खान ने उन्हें मारा भी और फिर उनका फोन छीन लिया। उन्होंने इस घटना के बाद पुलिस पर भी सलमान के खिलाफ की गई शिकायत पर कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाया।