ट्रिपल रोल में नजर आयेंगे सलमान खान

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान सुपरहिट फिल्म ‘नो एंट्री’ के सीक्वल में ट्रिपल रोल में नजर आयेंगे। सलमान खान ने अपने जन्मदिन पर अनीस बज्मी के साथ फिल्म ‘नो एंट्री’ के सीक्वल का अनाउंसमेंट किया है। सलमान ने बताया है कि वह जल्द ही इस कॉमेडी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। ‘नो एंट्री’ के सीक्वल ‘नो एंट्री में एंट्री’ में सलमान ट्रिपल रोल में नजर आएंगे। सलमान के अलावा अनिल कपूर और फरदीन खान भी ट्रिपल रोल में दिखेंगे। मेकर्स इन सभी 9 किरदारों के लिए 9 अलग-अलग अभिनेत्रियों को को कास्ट करने की प्लानिंग में जुट गए हैं, जिसमे से चार अभिनेत्री कंफर्म हो चुकी हैं।  नौ अभिनेत्रियों में बिपाशा बसु, सेलिना जेटली और लारा दत्ता (पुरानी स्टारकास्ट) के अलावा डेजी शाह कन्फर्म हो चुकी हैं। डेजी, सलमान के किसी एक किरदार के अपोजिट नजर आएंगी। फिल्म में उनका कैमियो रोल और एक डांस नंबर होगा।

Exit mobile version