RRR की सक्सेस से छलका सलमान का दर्द

मुंबई
 साउथ की फि
ल्में जैसे केजीएफ, पुष्पा, बाहुबली और साहो ने हिंदी बेल्ट में जबर्दस्त कमाई की है। वहीं हिंदी फिल्में जब साउथ बेल्ट में रिलीज होती हैं तो उनकी परफॉर्मेंस उतनी अच्छी नहीं होती है। ये कहना है बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) का। सलमान ने सोमवार को IIFA द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में साउथ और हिंदी फिल्मों के परफॉर्मेंस को लेकर बात की। बता दें कि सलमान साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) की फिल्म 'गॉडफादर' में एक अहम रोल निभा रहे हैं। सलमान ने कहा कि मैं चिरू को लंबे समय से जानता हूं और वो मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। उनका बेटा रामचरण भी मेरा दोस्त है। उन्होंने हाल ही में RRR में जबर्दस्त काम किया है। मैंने उनके बर्थडे पर उन्हें इस कामयाबी की बधाई भी दी। अच्छा लगता है जब साउथ के कलाकार बढ़िया काम करते हैं, लेकिन मैं हैरान हूं कि हमारी फिल्में साउथ में उतना अच्छा परफॉर्म क्यों नहीं कर रही हैं, जबकि उनकी फिल्में यहां करोड़ों कमाती हैं।

सलमान खान (Salman Khan) ने इस दौरान हीरोइज्म वाली फिल्में बनाने पर जोर दिया। सलमान ने कहा कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने हमेशा वीरता पर भरोसा किया है। साउथ और बॉलीवुड दोनों ही इंडस्ट्री कभी वीरता पर विश्वास करती थीं। जब आप थिएटर से बाहर आते हैं, तो आपके पास एक हीरो होता है। लेकिन बॉलीवुड में कुछ गिनी-चुनी फिल्में ही वीरता पर बन रही हैं। हमें एक बार फिर वीरता वाली फिल्में बनाने की शुरुआत करनी होगी।

राम चरण ने RRR में शानदार काम किया है. मैंने उन्हें उनके बर्थडे पर विश किया था और RRR की सक्सेस पर भी हमारी बात हुई थी. मुझे रामचरण पर गर्व है. ये देखकर काफी खुशी होती है कि रामचरण अच्छा कर रहे हैं.  मुझे इस बात की हैरान होती है क्यों हमारी फिल्में साउथ में अच्छा नहीं करती हैं. जबकि उनकी फिल्में यहां शानदार परफॉर्म करती है. ''