सारा अली खान ने फैंस के साथ शेयर की ‘दोहा’ वेकेशन की खूबसूरत झलक…..

सारा अली खान बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। सारा ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। एक्टिंग के साथ सारा को घूमने का भी बेहद शौक है। वो अक्सर अपने वेकेशन की तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में सारा ने अपने ऑस्ट्रेलिया ट्रिप की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की थीं। वहीं, अब उन्होंने अपने दोहा वेकेशन का वीडियो शेयर कर बताया कि वहां पर उनके 24 घंटे कैसे बीते।

देहा में सारा ने इस तरह बिताए अपने 24 घंटे

एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए सारा ने दोहा वेकेशन की झलक दिखाई है। वीडियो में सारा के साथ एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी नजर आ रही हैं। इस वीडियो की शुरुआत सारा अपने हाथ जोड़कर नमस्कार करने के साथ करती हैं। इसके बाद वो समंदर किनारे व्यू का मजा लेते हुए कुछ खाती दिखती हैं। फिर वह ब्लैक आउटफिट प​हन कर कार दिखाती हैं और कार का मजा लेती हैं।

सारा अली खान के साथ ​नजर आईं अनन्या पांडे

वीडियो में आगे सारा अली खान के साथ अनन्या पांडे भी नजर आ रही हैं। दोनों कुछ खाती हुई दिख रही हैं। इसके बाद सारा कई अलग-अलग आउटफिट में नजर आती हैं। वहीं, अनन्या पांडे भी उनके साथ खूबसूरत ड्रेस में नजर आती हैं। दोनों एक साथ फोटोशूट कराती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा, 'दोहा में 24 घंटे'। सोशल मीडिया पर सारा अली खान का ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। इस पर कमेंट कर यूजर्स सारा की जमकर तारीफ कर रहे हैं। फैंस ही नहीं सारा की बुआ सबा अली खान ने भी इस पर कमेंट किया है।