सेल्फी खिंचवाने के बदले सारा ने मांगे पैसे, चंद रुपयों के लिए अनजान की बाइक पर भी बैठीं

बेहद कम समय में बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली सारा अली खान का हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो लोगों से पैसे मांगती नजर आ रही हैं। यहां तक कि कुछ रुपयों के लिए वो एक अनजान शख्स की बाइक पर भी बैठने के लिए राजी हो गईं। एक्ट्रेस का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में सारापैसे जुटाने के लिये सड़कों पर गाना गुनगुनाती हुई दिखाई दीं। पैसों के लिए उन्होंने लोगो को आॅटोग्राफ तक दिए। सेल्फी क्लिक कराने बदले भी उन्होंने पैसों की डिमांड की और एक अनजान शख्स की बाइक पर बैठकर चक्कर भी काटे। हालांकि, ये सब सारा अपनी मर्जी से नहीं बल्कि एक शो की डिमांड की वजह से कर रही थीं। उन्हें अपना एक टास्क पूरा करना था, जो उन्हें फराह खान से कॉमेडी गेम शो द खतरा खतरा शो में मिला था।   फराह खान के कहने पर सारा अली खान ऐसा काम करने निकलीं जिसे देख आसपास के लोग दंग रह गए। इस वीडियो में एक्ट्रेस भारती सिंह संग सड़कों पर निकल पड़ीं। चैलेंज पूरा करने के लिये सारा को यूं रोड पर घूम कर गाना गाते हुए दिख रही है और सेल्फी खिंचाने के लिये पूछना बहुत मजेदार लगा। खैर, खुशी की बात ये है कि सारा जैसे-तैसे करके अपना टास्क पूरा करने में कामयाब रहीं। फिर उन्हीं पैसों से वो द खतरा खतरा शो पर हर्ष लिम्बाचिया और भारती सिंह के पेरेंट्स बनने की खुशी में मिठाई का डिब्बा लेकर भी पहुंचीं। सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी दो मूवी जल्द आने वाली हैं। गैसलाइटऔर लुक्का छुप्पी 2 में वो दिखाई देने वाली हैं। लुक्का छुप्पी 2 में उनके साथ विक्की कौशल नजर आने वाले हैं जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। सारा इससे पहले अतरंगी रे में दिखाई दी थीं।

Exit mobile version