‘बिग बॉस’ के घर में शादी रचाकर सुर्खियों में आई थीं सारा, ‘बिदाई’ में साधना बन जीता था सबका दिल

छोटे पर्दे के मशहूर सीरियल ' सपना बाबुल का…बिदाई', 'कवच' और 'ससुराल सिमर' जैसे टीवी धारावाहिकों में अपनी मासूमियत और सुंदरता से दर्शकों का दिल जीत चुकीं अभिनेत्री सारा खान का आज जन्मदिन है। आज वह अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। साल 2007 में स्टार प्लस प्रसारित हुए अपने पहले ही सीरियल ह्यसपना बाबुल का बिदाईह्णसे सारा खान ने दर्शकों के बीच एक अलग ही पहचान बनाई थी। इस सीरियल में साधना का किरदार निभाकर वह घर-घर में मशहूर हो गई थीं।  सारा इस सीरियल के जरिए कम समय में ही बेहद पॉपुलर हो गई थीं। लेकिन बाद में वह बहुत सी वजहों के चलते खबरों में बनी रही। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको सारा के जीवन की कुछ रोचक बातें बताने जा रहे हैं।

'साधना' बन मिली प्रसिद्धी
टीवी की पॉपुलर बहू सारा का जन्म 6 अगस्त, 1989 में भोपाल में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। वह बचपन से ही ग्लैमर इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहती थीं। अपने करियर की शुरूआत उन्होंने मॉडलिंग के जरिए की थी। साल 2007 में सारा ने मिस भोपाल कॉन्टेस्ट जीत अपने सपने की ओर पहला कदम रख दिया था। इसके बाद उन्होंने दूरदर्शन में काम किया। दूरदर्शन में अपनी प्रतिभा दिखाने के बाद वह 'बिदाई' में नजर आई थीं। चार साल तक इस सीरियल के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद सारा ने कुछ समय के लिए सीरियल 'प्रीत से बंधी डोरी राम मिलाए जोड़ी' में काम किया। 'बिदाई' से मिली सफलता के बाद सारा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनकी पॉपुलैरिटी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही थी, जिसकी वजह से उन्हें 'बिग बॉस 4' का आफर मिला। वह इस शो का हिस्सा बनी और यहां हुई कई कंट्रोवर्सीज ने उन्हें और ज्यादा फेमस बना दिया।