आर्यन खान ड्रग्स केस के बाद शूटिंग पर लौटे शाहरुख खान?

नई दिल्ली

आर्यन खान (Aryan Khan) के क्रूज ड्रग्स केस में नाम आने के चलते बीता कुछ वक्त शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और उनके परिवार के लिए काफी मुश्किलों से भरा रहा। हालांकि अब उनकी लाइफ पहले की तरह पटरी पर लौट आई है और करीब 3 महीने बाद शाहरुख किसी शूटिंग सेट पर देखा गया है। शूटिंग सेट से एक्टर की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह 'किंग खान' के लुक में धांसू नजर आ रहे हैं।

दरअसल, इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान की तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसमें शाहरुख अपने बॉडीगार्ड के साथ शूट‍िंग के लिए जाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्हें काले रंग की टी-शर्ट और चश्मा पहने हुए देखा जा सकता है। पीछे बंधे हुए बालों के साथ फोटो में उनका बैक साइड ही ज्यादा दिख रहा है। एक्टर की इस तस्वीर को उनके फैन क्लब पर शेयर किया है।  वहीं इस वायरल तस्वीर को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं शाहरुख खान अपनी फिल्म पठान की शूट‍िंग कर दिया है तो कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा वह एक विज्ञापन की शूटिंग के लिए पहुंचे थे। हालांकि इस बारें में अभी तक कोई एक्टर या फिल्म मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं है। बरहाल एक्टर की फोटो देख कर उनके चाहने वाले जरूर खुश हो गए हैं।