शाहरुख खान के छोटे बेटे ने ताइक्वांडो मैच में जीता गोल्ड मेडल… 

सुपरस्टार शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम ने रविवार 16 अक्टूबर को स्कूल के ताइक्वांडो मैच में जीत हासिल की है। बेटे को जब गोल्ड मेडल मिला, तब उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। इस दौरान शाहरुख ने स्टेज पर ही उन्हें गले लगाया और प्यार से किस भी किया। कॉम्पटिशन में अबराम को चीयर करने के लिए शाहरुख और उनकी पूरी फैमिली साथ नजर आई।

मैच जीतने के बाद शाहरुख ने अपने हाथ से ही बेटे अबराम को गोल्ड मेडल दिया। इस दौरान आर्यन और सुहाना ने अपने बचपन के ताइक्वांडो ट्रेनर के साथ कई फोटोज भी क्लिक करवाईं। इस कॉम्पीटीशन में शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी भी मौजूद रहीं।

करीना कपूर और सैफ अली खान भी इस कॉम्पटिशन में अपने बेटे तैमूर के साथ स्पॉट हुए। इसमें अबराम, तैमूर के साथ-साथ करिश्मा कपूर के बेटे कियान ने भी हिस्सा लिया था। हालांकि तैमूर और कियान का रिजल्ट क्या रहा इसकी कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई है।