शाहरुख की फिल्म ‘डॉन’ को 16 साल पूरे

शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'डॉन' को आज 16 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर निर्देशक फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर खुशी जाहिर की है। फरहान के पोस्ट शेयर करने के साथ ही नेटिजन्स ने कमेंट बॉक्स में सवालों की झड़ी लगा दी। हर कोई फरहान से 'डॉन 3' के बारे में पूछ रहा है। बता दें कि 'डॉन 3' का फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं। समय-समय पर इस फिल्म से जुड़ी अफवाहें भी आती रहती हैं। हालांकि, फरहान अख्तर की तरफ से 'डॉन 3' को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। अब जब उन्होंने 'डॉन' के 16 वर्ष पूरे होने के मौके पर पोस्ट साझा किया तो फैंस ने फिर उनसे सवाल कर डाले।

बता दें कि फरहान अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने फिल्म से शाहरुख खान की एक क्लिप शेयर की है। शाहरुख कहते नजर आ रहे हैं, 'डॉन के दुश्मन की सबसे बड़ी गलती यह है कि वह डॉन का दुश्मन है।' इसके साथ फरहान ने कैप्शन में लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे डॉन, 16 वर्ष पूरे और अभी सफर जारी है…।' इसके साथ उन्होंने ढेर सारे इमोजी पोस्ट किए हैं।