बनने से पहले ही बंद हो गई शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म ‘बेधड़क’

पिछले काफी समय से संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर के बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार किया जा रहा है। कुछ समय पहले ही करण जौहर ने उन्हें फिल्म ‘बेधड़क’ से फिल्मों में लॉन्च करने की घोषणा की थी। इस फिल्म में शनाया के आॅपोजिट लक्ष्य और गुरफतेह पीरजादा को कोस्ट किया गया था। अब खबर आ रही है कि यह फिल्म डिब्बाबंद हो गई है। हालांकि अभी तक इस बारे में प्रड्यूसर करण जौहर की तरफ से कोई कन्फर्म रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट की मानें तो धर्मा प्रॉडक्शंस ने इस फिल्म को बनाने का इरादा फिलहाल टाल दिया है। इस खबर के सामने आने के बाद से शनाया के फैन्स निश्चित तौर पर मायूस हो जाएंगे। पिछले साल जब करण जौहर ने शनाया का पोस्टर रिलीज किया था तो तेजी से शनाया की फैन फॉलोइंग बढ़ गई थी। इसके बाद शनाया कपूर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, मैं बेधड़क के साथ धर्मा फैमिली से जुड़ने के लिए मैं बेहद आभारी हूं जिसे शशांक खैतान डायरेक्ट करने जा रहे हैं। मैं अपना सफर शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। मुझे आप सब का प्यार और आशीर्वाद चाहिए। इसके बादशनाया कपूर पिछले महीने करण जौहर के बर्थडे की पार्टी में भी नजर आए थे। इस पार्टी में उनके साथ लक्ष्य और गुरफतेह भी नजर आए थे। ‘बेधड़क’ के अगर डिब्बाबंद होने की खबर सही है तो देखना होगा कि क्या उन्हें धर्मा प्रॉडक्शंस की किसी अन्य फिल्म में साइन किया जाता है या अभी उन्हें बॉलीवुड डेब्यू के लिए और इंतजार करना होगा। इस बीच बता दें कि यह लक्ष्य की दूसरी फिल्म होगी जिसे डिब्बाबंद कर दिया गया है। इससे पहले उन्हें जान्हवी कपूर के साथ ‘दोस्ताना 2’ में कास्ट किया गया था। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन को भी साइन किया गया था लेकिन उनके फिल्म छोड़ने के बाद यह फिल्म भी पटरी से उतर गई थी। अब देखते हैं शनाया भी कब अपना बॉलीवुड डेब्यू करती हैं।