साउथ फिल्मों के सुपरस्टार और अर्जुन रेड्डी के नाम से फेमस विजय देवरकोंडा, अनन्या पांडे के साथ फिल्म लाइगर में नजर आने वाले है। कुछ मिनट पहले फिल्म मेकर्स करन जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक छोटी सी क्लिप शेयर की है। इसके जरिए उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर को इस फिल्म की पहली झलक देखने को मिलेगी। उन्होंने क्लिप शेयर कर लिखा- डेट और टाइम लॉक कर लिजिए। #LigerFirstGlimpse के साथ इसको देश तक पहुंचाने के लिए! उनकी पोस्ट पर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ ने आग लगाने वाली इमोजी शेयर कर लिखा- अब होगा धमाका। पुरी जग्गनाथ के डायरेक्श में बनी ये फिल्म 25 अगस्त 2022 को रिलीज होगी। इसे धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बताया गया है।
इस फिल्म के कई हिस्सों की शूटिंग मुंबई में की गई। इस साल के लॉकडाउन के पहले विजय कई बार मुंबई शूटिंग करने आए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में इंटरनेशनल बॉक्सिंग स्टार माइक टाइसन (Mike Tyson) की एंट्री हो गई है। टाइसन के फिल्म में एंट्री की खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। स्क्रीन पर विजय और टाइसन की भिड़ंत दर्शकों को उत्साहित करेगी। आपको बता दें कि ये फिल्म हिंदी और तेलुगु भाषा में बनाई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को और भी भाषाओं में डब किया जाएगा।
फिल्म लाइगर के जरिए साउथ फिल्मों के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। वे स्क्रीन पर अनन्या पांडे संग इश्क लड़ता नजर आएंगे। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। बताया गया था कि एक बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म ने लाइगर के मेकर्स को लगभग 200 करोड़ का ऑफर दिया है। करन जौहर और पुरी जगन्नाथ ने अभी तक ये ऑफर स्वीकार नहीं किया है। दोनों मिलकर फैसला लेंगे कि वो लाइगर को सिनेमाघरों में रिलीज करें या ओटीटी पर। अगर मेकर्स ओटीटी के ऑफर को स्वीकार करते हैं तो ये विजय की पहली फिल्म होगी, जो सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी।
बात अनन्या पांडे के वर्कफ्रंट की करें तो उन्होंने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके अलावा वे पति पत्नी और वो, खाली पीली जैसी फिल्मों में नजर आई। उनकी अपकमिंग फिल्में गहराइयां और खो गए हम कहां है।