दोबारा शुरू हुई द क्राउन की शूटिंग

लंडन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय पर आधारित नेटफ्लिक्स की फेमस सीरीज द क्राउन' की शूटिंग एक बार फिर से शुरू हो गई। दरअसल, कुछ समय पहले महारानी के निधन के चलते वेब सीरीज की शूटिंग को रोक दिया गया था। मेकर्स ने रानी के सम्मान में 9 सितंबर को सीरीज की शूटिंग रोकने का फैसला लिया था। साथ ही रानी के फ्यूनरल के मौके पर भी शूटिंग का काम बंद करने की बात कही थी। हालांकि, अब द क्राउन की शूटिंग दोबारा शुरू की जाएगी। 

बता दें कि अब तक इस फेमस सीरीज के 4 सीजन आ चुके हैं और 5वां सीजन आने को तैयार है। साथ ही सीरीज का छठा सीजन शूट किया जा रहा है। शो के पहले और दूसरे सीजन में एक्ट्रेस फ्लेयर फॉय ने राजकुमारी एलिजाबेथ की भूमिका निभाई है। वहीं तीसरे और चौथे सीजन में ओलिविया कोलमैन मुख्य भूमिका में नजर आईं हैं। शो के पांचवें सीजन में एक्ट्रेस इमेल्दा स्टॉन्टन महारानी की भूमिका में नजर आएंगी, जिसे इस साल नवंबर में रिलीज किया जाएगा। द क्राउन के छठे सीजन में एलिजाबेथ एक्ट्रेस डेबिकी रानी के रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा नेटफ्लिक्स ने कुछ समय पहले ही इस सीजन में नजर आने वाले किरदारों की है। शो का यह सीजन साल 2023 में रिलीज किया जाएगा।