सिंघम की मूवी  दृश्यम 2 कर रही छप्पर फाड कमाई अक्षय की मूवी को पछाड़ा 

मुंबई । बालीवुड के सिंघम अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 देश सहित दुनियाभर में छप्पर फाड़ कमाई कर रही है। सोमवार को भी दृश्यम-2 का कलेक्शन शानदार रहा। फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में अभिनेता अक्षय कुमार की तीन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। मंगलवार का दिन फिल्म के लिए और भी खास है क्योंकि मंगलवार को दृश्यम 300 करोड़ क्लब में प्रवेश कर जाएगी। दृश्यम 2 ने अपने चौथे वीकेंड पर भी अच्छा परफॉर्म कर साथ ही फिल्म कमाई के मामले में एक कदम और आगे बढ़ गई है। रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को दुनियाभर में दृश्यम 2 का बॉक्स ऑफिस ग्रॉस कलेक्शन 297.50 करोड़ हो गया है। भारत में फिल्म का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 247.50 करोड़ रहा और ओवरसीज फिल्म ने 50 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कमाई 297.50 करोड़ पहुंच गई यानी फिल्म आज या कल तक 300 करोड़ क्लब में प्रवेश कर जाएगी। 
वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में दृश्यम 2 ने अक्षय की तीन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को मात दे दिया है। इसमें मिशन मंगल सूर्यवंशी और हाउसफुल 4 शामिल है। मिशन मंगल ने दुनियाभर में 287.18 करोड़ कमाए थे जबकि हाउसफुल 4 ने 291.80 करोड़ कमाए थे। वहीं सूर्यवंशी का लाइफ टाइम कलेक्शन 291.14 करोड़ था। देशभर में दृश्यम 2 के कलेक्शन की बात करें तब रविवार के मुकाबले फिल्म का कलेक्शन सोमवार को कुछ कम रहा लेकिन फिर भी फिल्म ठीक-ठाक कलेक्शन करने में कामयाब रही है।