बॉलिवुड इंडस्ट्री में साउथ की सिनेमा के रीमेक का चलन है। हाल ही में रिलीज हुई शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ भी तेलुगू स्पोर्ट्स ड्रामा की रीमेक है, जो बॉक्स आफिस पर औंधे मुंह गिरी है। अब फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने साउथ की फिल्मों के बॉलिवुड रीमेक पर ट्वीट कर अपना रिऐक्शन दिया है और बताया है कि इन साउथ की फिल्मों को रीमेक करने से अधिक फायदेमंद है हिंदी में डब करना। राम गोपाल वर्मा ने इस मुद्दे पर कई ट्वीट किए हैं और लिखा है, हिन्दी में फिल्म जर्सी का दुखद अंत संकेत है साउथ की रीमेक के अंत का। इसकी साधारण सी वजह है कि साउथ की फिल्मों जैसे पुष्पा, आरआरआर, केजीएफ2 के हिन्दी डब आरिजनल से अधिक अच्छी चली हैं, यदि कंटेंट अच्छा हो तो। इसी के साथ उन्होंने जबरदस्त हैशटैग #DeathOfRemakes शेयर किया है, जिसमें रीमेक के अंत की बात कही है। उन्होंने आगे लिखा है, यदि तेलुगू में बनी नानी की आरिजनल फिल्म जर्सी को हिंदी में डब किया जाता तो प्रड्यूसर्स के सिर्फ 10 लाख रुपये खर्च होते, लेकिन हिन्दी रीमेक में 100 करोड़ खर्च करने पर भी कोई फायदा नहीं हुआ। इससे टाइम, पैसे, मेहनत और चेहरे की बबार्दी हुई। वह यहीं चुप नहीं बैठे। उन्होंने आगे लिखा है, ‘पुष्पा’, ‘आरआरआर’ और ‘केजीएफ 2’ जैसी डब फिल्मों की जबरदस्त सफलता के बाद, अच्छे कंटेंट वाली कोई भी साउथ की फिल्म अब रीमेक के लिए नहीं बेची जाएगी क्योंकि हिंदी दर्शकों को कंटेंट और रीजनल ऐक्टर्स दोनों पसंद हैं। उन्होंने आगे कहा है, उन्हें न तो सुपरहिट बनाना आता है और न ही वे साउथ की फिल्मों के रीमेक पर जीवित रहने की उम्मीद कर सकते हैं, क्योंकि कोई भी उन्हें रीमेक के राइट्स नहीं बेचेगा। राम गोपाल वर्मा ने अपने अगले ट्वीट में लिखा है, कहानी का मोरल यह है कि फिल्मों को रीमेक करने के बजाय इसे डब करके रिलीज करना अच्छा है, क्योंकि यह साफ हो चुका है कि दर्शक किसी भी चेहरे या किसी भी विषय के साथ कहीं भी ठीक हैं, जब तक कि उनका इंटरेस्ट जुड़ा हो। राम गोपाल वर्मा ने लिखा है, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों ने हिन्दी फिल्मों को कोविड वायरस की तरह इन्फेक्ट कर दिया है। उम्मीद है कि जल्द ही बॉलिवुड किसी वैक्सीन के साथ सामने आएगा। बता दें कि शाहिद कपूर की ‘जर्सी’ का बॉक्स आॅफिस पर ओपनिंग डे से ही पिट गई है। गौतम तिन्ननुरी के डायरेक्शन में बनी यह स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म कहीं नहीं टिक पा रही है। इस फिल्म मे चार दिनों में केवल 15.50 करोड़ रुपये की कमाई की है।