हॉलिवुड स्टार जॉनी डेप और एंबर हर्ड के बीच की कानूनी लड़ाई में अजीब तरह के खुलासे हो रहे हैं। जॉनी ने अपनी एक्स-वाइफ एंबर पर मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है जिसकी सुनवाई वर्जीनिया के कोर्ट में हो रही हैं। इस सुनवाई के दौरान कई दिलचस्प और अजीब खुलासे हो रहे हैं जिनसे पता चलता है कि जॉनी और एंबर का रिश्ता कितने बुरे दौर से गुजर रहा था। सुनवाई के दौरान ऐसी ही एक अजीब बात सामने आई है जिसे सुन कोर्ट में सभी लोग हंस पड़े।
केस की सुनवाई के दौरान जॉनी पर ऐसा आरोप लगा है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के घर के भीतर पेशाब कर दिया था। घटना 2015 की बताई जा रही है जब वह अपनी फिल्म 'पाइरेट्स ऑफ द कैरिबियन: डेड मेन टेल्स नो टेल्स' की शूटिंग चल रही थी। सुनवाई के दौरान डेप के बॉडीगार्ड रहे मैल्कम कॉनोली के बयान दर्ज किए गए। हालांकि मैल्कम ने कोर्ट में यह कहा कि उन्होंने आवाज तो सुनी थी लेकिन जॉनी को पेशाब करते हुए नहीं देखा।
कोर्ट में एंबर के वकील मैल्कम से सवाल पूछ रहे थे तो एक अजीब स्थिति पैदा हो गई। वकील ने एक ऐसा सवाल पूछा जिसपर जॉनी सहित सभी लोग हंसने लगे। एंबर के वकील ने मैल्कम पर दबाव डालते हुए पूछा कि क्या उन्होंने जॉनी का प्राइवेट पार्ट देखा था। इसके जवाब में मैल्कम ने कहा, 'अगर मैंने मिस्टर डेप का प्राइवेट पार्ट देखा होता तो मुझे याद होता।' मैल्कम के जवाब पर जॉनी भी अपनी हंसी नहीं रोक सके।
इससे पहले, रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले हफ्ते इस केस की सुनवाई के दौरान जॉनी की सिक्यॉरिटी टीम के एक मेंबर ने कोर्ट में माना कि साल 2016 में एंबर हर्ड ने जॉनी से बुरी तरह लड़ाई के बाद उनके शेयर्ड बेड पर पॉटी कर दी थी। जॉनी और एंबर की बुरी तरह लड़ाई हुई थी जिसके बाद जॉनी अपने दूसरे घर में चले गए थे। इसके बाद एंबर ने जॉनी के सामानों को फेंकना शुरू कर दिया और अगले दिन सुबह हाउसकीपर को बेड पर जॉनी की तरफ पॉटी दिखी थी जो एंबर ने गुस्से में कर दी थी। हालांकि एंबर ने इस हरकत का आरोप जॉनी के पालतू कुत्तों पर डालने की कोशिश भी की थी लेकिन बाद में उन्होंने माना कि यह गंदी हरकत उन्होंने ही की थी।