साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही हैं। हाल ही में साउथ के सुपरस्टार धनुष और 'नाने सेल्वाराघवन' की फिल्म 'वरुवेन' के टीजर की रिलीज डेट जारी कर दी गई है। धनुष एकबार फिर वरुवेन के साथ वापस आ गए हैं। वरुवेन में उनका लुक अभिनेता की पिछली फिल्मों से एकदम अलग नजर आ रहा है। इस फिल्म को सेल्वाराघन द्वारा निर्देशित किया गया है और इसमें धनुष डबल रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के टीजर को लेकर भी सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की गई है।
धनुष ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म के टीजर का एक अपडेट भी शेयर किया। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस पोस्ट में नाने वरुवेन फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया गया है। इस पोस्टर में टीजर और तारीख लिखी गई है। पोस्टर के मुताबिक फिल्म का टीजर 15 सितंबर को रिलीज होगा। धनुष ने इस फिल्म को लेकर एक और अपडेट शेयर किया है। उन्होंने खुलासा किया कि इस फिल्म के बैकग्राउंड पर युवान शंकर राजा काम कर रहे हैं। इस फिल्म में धनुष फिल्म में हीरो और विलेन दोनों किरदारों को अदा करते नजर आएंगे।