बढ़ती जा रहीं ऑस्कर विजेता Paul Haggis की मुश्किलें…..

ऑस्कर विनर डायरेक्टर पॉल हैगिस पर यौन उत्पीड़न मामले को लेकर कार्रवाई चल रही है। बीते कुछ महीने पहले पॉल हैगिस को यौन उत्पीड़न के मामले में इटली से गिरफ्तार किया गया था। डायरेक्टर पर आरोप था कि उन्होंने साल 2017 में कथित रूप से एक लड़की के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया है। बीते गुरुवार को एक और चौथी महिला सामने आई, जिसने निर्देशक पर रेप की कोशिश का आरोप लगाया।

रेप की कोशिश का आरोप

दरअसल बीते गुरुवार को एक पूर्व फ्रीलांस टीवी निर्माता ने ये गवाही दी कि पॉल हैगिस ने 2015 के टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में उनके साथ मारपीट की और रेप करने की कोशिश की। अमेरिकी मीडिया के अनुसार, कोर्ट रूम में महिला का 2019 का एक वीडियो देखा गया। इस वीडियो में महिला ने उस दौरान शारीरिक और मानसिक रूप से खतरा महसूस किया। महिला ने दावा किया कि निर्देशक हैगिस ने टीआईएफएफ कार्यक्रम के बाद अपने अपार्टमेंट में जाने से पहले उसका यौन शोषण किया है। महिला ने कहा कि उनके लिए ये काफी भयानक था।

दिसंबर 2017 ये चल रहा मुकदमा

पॉल हैगिस जून से दक्षिणी इटली के एक होटल में पुलिस हिरासत में हैं। उन पर एक ब्रिटिश महिला के साथ बिना उसकी सहमति के यौन संबंध बनाए जाने का मामला दर्ज है। हैगिस पर अमेरिका में भी एक मामला चल रहा है। जहां उनपर फिल्म प्रचारक हेली ब्रेस्ट ने उनके साथ जनवरी 2013 में रेप का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।