हॉलीवुड की सबसे चर्चित सुपरहीरो फिल्मी सीरीज 'द बैटमैन' का नया ट्रेलर रिलीज हो गया है। वॉर्नर ब्रदर्स पिक्चर्स की 'द बैटमैन' में रॉबर्ट पैटिनसन को जबरदस्त एक्शन करते देखा जा सकता है। पैटिनसन को अरबपति ब्रूस वेन के रूप में दिखाया गया है जो बैटमैनका रूप धारण करके गोथम सिटी को बचाता है। फिल्म में इनके अपोजिट ज़ो क्रेविट्ज़ नजर आएंगी जो कैटवूमन बनी हैं। दोनों मिलकर अपने शहर की रक्षा करते दिखाई देंगे।
ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन सीन दिखाया गया है। दोनों मिलकर कैसे अपराधियों से गोथम शहर को बचाएंगे इसपर कहानी आधारित है। इसमें लव का भी एंगल नजर आने वाला है। द बैटमैन डीसी कॉमिक्स पर आधारित है फिल्म है, जो बैटमैन फिल्म फ्रेंचाइजी का रीबूट वर्जन है। इसके पुराने पार्ट्स को बहुत सारे अवॉर्ड मिले हैं और इसे आज भी सबसे बेस्ट सुपरहीरो फिल्म सीरीज माना जाता है।
फैंस दे रहे हैं प्रतिक्रिया
ट्रेलर देखकर फैंस लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। पूरी दुनिया में बैटमैन के चाहने वाले हैं। यूट्यूब पर रिलीज इस ट्रेलर पर फैंस के कमेंट आने लगे हैं। एक यूजर ने लिखा कि इस फिल्म के हर नए लुक के साथ, यह और अधिक क्लियर हो जाता है कि हर शॉट को सावधानी और बारीकी से तैयार किया गया है।शॉट कंपोजिशन, कलर, और डेप्थ ऑफ फील्ड शानदार है।
इन कलाकारों से सजी है मूवी
रॉबर्ट पैटिनसन स्टारर ‘द बैटमैन’ का ट्रेलर वॉर्नर ब्रदर्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में रॉबर्ट पैटिनसन, ज़ो क्रेविट्ज़ के अलावा पॉल डानो, जेफरी राइट, जॉन टर्टुरो और पीटर सरसागार्ड दिखाई देंगे। बैटमैन 4 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। बता दें कि इससे पहले बैटमैन का किरदार क्रिस्टियान बेल निभाते थे। लेकिन इस बार रॉबर्ट पैटिनसन को चुना गया है। मूवी देखने पर पता चलेगा कि रॉबर्ट पैटिनसन इस रोल में कितने फिट बैठते हैं।