फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का गाना अल्कोहोलिया रिलीज 

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म ‘विक्रम वेधा’ पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। अब हाल ही में ‘विक्रम वेधा’ के मेकर्स ने फिल्म का नया गाना अल्कोहोलिया रिलीज कर दिया गया है। इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी है। ऋतिक ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘युवा वेधा बिल्कुल पागल था..आज मौसम #अल्कोहोलिया। गाने के वीडियो में एक्टर का मस्तमौला अंदाज देखने को मिल रहा है। फिल्म तमिल की सुपरहिट फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का हिंदी रीमेक है जिसमें ऋतिक गैंगस्टर ‘वेधा’ का किरदार निभाएंगे। जबकि सैफ अली खान पुलिस अधिकारी ‘विक्रम’ का किरदार निभाएंगे। बता दें फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।