मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स अपनी एक और सुपर हीरो फिल्म लाने की तैयारी में है। 'गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3' बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है, जिसका ट्रेलर लॉन्च हो चुका है।इस साल हॉलीवुड की कई लोकप्रिय फिल्मों के सीक्वल रिलीज होने वाले हैं, जिनमें मार्वल स्टूडियोज की फिल्में भी शामिल हैं। इसी क्रम में गार्जियंस ऑफ गैलेक्सी वॉल्यूम 3 रिलीज होने वाली है, जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है। बता दें कि फिल्म का ट्रेलर अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी रिलीज किया गया है। यह मार्वल स्टूडियो के लिए जेम्स गुन द्वारा निर्देशित इस फ्रेंचाइजी की आखिरी फिल्म है।
फिल्म में क्रिस प्रैट, जोए सल्डाना, डेव बतिस्ता, कैरेन गिलन, पोम क्लेमेंटिफ ने प्रमुख किरदार निभाए हैं, जबकि विन डीजल ग्रूट की आवाज बने हैं। वहीं, रॉकेट को ब्रेडले कूपर ने आवाज दी है। डायरेक्टर जेम्स गुन ने निर्देशन के साथ इस फिल्म का स्क्रीनप्ले भी लिखा है। गार्जियंस ऑफ गैलेक्सी वॉल्यूम-3 पांच मई को अंग्रेजी के साथ तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जारी किए गए ट्रेलर में एक बार फिर गैलेक्सी के रक्षक बनकर पीटर क्विल की पूरी टीम लौटी है, जो सबको बचाने के लिए लड़ते नजर आ रहे हैं। लेकिन उनकी टीम में गमोरा की कमी खल रही है और उन्हें पीटर भी काफी मिस कर रहे हैं।बता दें कि, यह फिल्म गार्जियंस ऑफ गैलेक्सी वॉल्यूम-3, 2014 में आयी गार्जियंस ऑफ गैलेक्सी और 2017 में आयी गार्जियंस ऑफ गैलेक्सी वॉल्यूम 2 का सीक्वल है। साथ ही मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (एमसीयू) की 32वीं फिल्म है। यह मार्वल के फेज 5 के तहत रिलीज होने वाली फिल्मों का हिस्सा है।