'ब्रह्मास्त्रह' का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर में फिल्म से जुड़े हर किरदार की झलक दिखाई गई है, जिन्हें देख दर्शक भी काफी एक्साइटेड हो गए हैं। लेकिन सबकी निगाहें विलेन के किरदार में नजर आ रहे खूंखार से शख्स पर टिक गई हैं, जो देखा हुआ सा लग रहा है। फिल्म में विलेन का किरदार सौरभ गुर्जर निभा रहे हैं। ये वही सौरभ हैं, जिन्हें आपने स्टार प्सल के शो 'महाभारत' में भीम का किरदार निभाते हुए देखा है। भीम बनकर सौरभ ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। वहीं, अब इस फिल्म में वह एकदम अलग किरदार में नजर आ रहे हैं। फैंस सौरभ के लुक को देखकर काफी एक्साइटेड हैं। 'महाभारत' ही नहीं सौरभ 'संकटमोचन महाबलीह्ण और 'ये झुकी झुकी सी नजर' टीवी शो में भी काम कर चुके हैं। सौरभ गुर्जर एक शानदार अभिनेता होने के साथ ही रेस्लर भी हैं। सौरभ ने हहए का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया हुआ है और वह कई बार रिंग में अपना कमाल दिखाते हुए नजर आए हैं। सौरभ का रिंग नेम सांगा है और वह अच्छे-अच्छे को पछाड़ देते हैं। इसके अलावा वह पूर्व नेशनल किक बॉक्सिंग गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं। 'ब्रह्मास्त्र' से सौरभ में बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। 'ब्रह्मास्त्र' का ट्रेलर आज यानी 15 जून को रिलीज हुआ है। इस फिल्म में सौरभ के अलावा रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय मुख्य भूमिका में हैं। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म का यह पहला पार्ट है, जो 9 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगा।