हॉलीवुड की मशहूर मार्वल फ्रेंचाइजी 'थॉर' में हथौड़े से सबको अपने आगे झुकाने वाले क्रिस हेम्सवर्थ को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। क्रिस विदेश ही नहीं भारत में भी अपने इस सुपरहीरो किरदार की वजह से मशहूर हैं। हॉलीवुड फिल्मों का यह सुपरस्टार आज यानी 11 अगस्त को अपना 39वां जन्मदिन मना रहा है। साल 1983 में भले ही क्रिस का जन्म आॅस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हुआ हो, लेकिन उनका भारत से लगाव किसी से छिपा नहीं है। वह न केवल अपनी फिल्मों को भारत में रिलीज करते हैं, बल्कि क्रिस भारत की संस्कृति से काफी प्रभावित भी रहते हैं। हॉलीवुड के नामचीन कलाकार को भारत की संस्कृति और रीति रिवाज बेहद आकर्षित करते हैं। इसी वजह से उन्होंने भारत को अपने घर में ही बसा लिया है। आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम आपके उनके जीवन से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं… बचपन में गरीबी के साए में पले क्रिस हेम्सवर्थ ने अपने करियर की शुरूआत आॅस्ट्रेलियाई टीवी शो 'होम एंड अवे' से की थी। इस शो में वह किम हाइड का किरदार निभाते नजर आए थे, लेकिन उनकी किस्मत में हॉलीवुड का एक सफल और नामचीन अभिनेता बनना लिखा था। हॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी शानदार एक्टिंग से बेहतरीन करियर बनाने वाले क्रिस के भारत में भी बेशुमार फैंस हैं। ऐसे में भारत शुरूआत से उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। इस बंधन को और मजबूत करते हुए क्रिस ने अपनी प्यारी सी बेटी का नाम भी 'इंडिया' रखा था। लेकिन इसके पीछे एक कारण है।