ठग सुकेश चंद्रशेखर ने नोरा फतेही को लेकर खोले कई राज….

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। बीते साल दोनों एक्ट्रेस का नाम ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग केस में सामने आया था।

अब इस केस से लगातार नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। हाल ही में नोरा फतेही ने खुलासा किया था कि सुकेश ने उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड बनने के लिए एक बड़ा घर और लग्जरी लाइफ स्टाइल देने का वादा किया था। वहीं अब इसपर ठग सुकेश का भी बयान सामने आया है।

ईडी के पास सारे चैट और स्क्रीनशॉट भी हैं इसलिए कोई झूठ नहीं है। वास्तव में मैं उसे रेंज रोवर देना चाहता था, लेकिन चूंकि कार स्टॉक में उपलब्ध नहीं थी और उसे फौरन कार चाहिए थी तो मैंने उसे बीएमडब्ल्यू एस सीरीज दी। मेरे और नोरा के बीच कभी कोई प्रोफेशनल लेन-देन नहीं हुआ, जैसा कि वह दावा कर रही है। एक बार उसने मेरी चिंता फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया, जिसके लिए उसकी एजेंसी को ऑफिशियली पेमेंट की गई थी। सुकेश ने यह भी कहा कि वह जैकलीन फर्नांडीज के साथ 'सीरियस रिलेशनशिप' में थे। हाल ही में उन्होंने यह भी दावा किया कि नोरा ही थीं जो जैकलीन से जलती थीं।