वरुण धवन और कृति सेनन की जोड़ी पहली बार बड़े पर फिल्म 'भेड़िया' में नजर आएगी। क्रीचर कॉमेडी फिल्म का सबसे पहले टीजर रिलीज किया गया था, जो कि काफी प्रॉमिसिंग था। अब हाल ही में फिल्म से वरुण धवन और कृति सेनन के पोस्टर्स भी आउट किए गए। इस पोस्टर में वरुण धवन भेड़िया के खतरनाक अवतार में दिखाई दिए, तो वहीं 'मिमी' एक्ट्रेस कृति सेनन के एकदम डिफरेंट लुक ने भी फैंस को काफी इम्प्रेस किया। टीजर और पोस्टर्स को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट के बीच अब 'भेड़िया' के मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है।
आपको बता दें कि वरुण धवन के लिए 19 अक्टूबर बहुत ही ज्यादा खास है, क्योंकि आज के ही दिन 10 साल पहले उनकी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' बड़े परदे पर रिलीज हुई थी और अब दस साल के बाद उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भेड़िया' का ट्रेलर भी इस दिन ही आउट हुआ है। इस ट्रेलर में भेड़िया बने वरुण धवन के रूप को देखने के बाद दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'भेड़िया' का 2 मिनट और 55 सेकंड का ये ट्रेलर काफी मजेदार है। कॉमेडी से भरपूर ये ट्रेलर आपको हसाएंगा, लेकिन कहीं-कहीं कुछ सीन्स देखकर आपको थोड़ा डर भी लगेगा। इस ट्रेलर की शुरुआत होती है वरुण के नींद में बड़बड़ाने से, जहां वह कहते हैं कि तुम्हें क्या लगता है भेड़िये ने मुझे ही क्यूं काटा, इसके बाद शुरू होता है वरुण धवन की जिंदगी में असली स्यापा, जहां वह खुद को जंगल में पाते हैं और भेड़िया उनको काट लेता है। पूर्णिमा का चांद पूरा होते ही वरुण धवन खुद भेड़िया में बदलने लगते हैं। इस शानदार ट्रेलर में वरुण धवन के कॉमेडी भरे वनलाइनर के साथ-साथ उनका भेड़िया बनना, लोगों पर अटैक करना और मांस खाना आपके रोंगटे खड़े कर सकता है।
वरुण धवन की भेड़िया अगले महीने यानी कि 25 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है, जो इससे पहले स्त्री और बाला को डायरेक्ट कर चुके हैं। फिल्म दिनेश विजन के मैडॉक प्रोडक्शन में बनी है।वरुण-कृति सेनन स्टारर 'भेड़िया' 2डी के अलावा 3डी में आईमैक्स में रिलीज होगी।