फिल्म ‘ऊंचाई’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी की आगामी फिल्म ‘ऊंचाई’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सूरज बड़जात्या की अन्य फिल्मों की ही तरह यह भी एक पारिवारिक फिल्म है, जिसमें चार दोस्तों की जिंदगी की कहानी बताई गई। असंभव सा दिखने वाला सपना पूरा करने की मजबूत कोशिश को दिखाने वाली यह फिल्म इसी साल 11 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बता दें कि फिल्म में परिणीति चोपड़ा, डैनी डेन्जोंगपा और नीना गुप्ता भी मुख्य किरदार निभाती नजर आएंगी।