Twitter मालिक एलन मस्क की Ex गर्लफ्रेंड एंबर हर्ड ने डिलीट किया ट्विटर अकाउंट…

एलन मस्क 44 अरब अमेरिकी डालर में ट्विटर को खरीदकर नए सीईओ बनने के बाद से ही सुर्खियों में बने हुए हैं और कई बदलाव कर रहे हैं। वहीं, इस सबके बीच एलन मस्क की एक्स गर्लफ्रेंड रहीं हॉलीवुड अभिनेत्री एम्बर हर्ड अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर सुर्खियों में आ गई हैं। 

ट्विटर पर एम्बर हर्ड के ट्विटर अकाउंट की एक तस्वीर साझा की, जिसमें लिखा है, यह अकाउंट मौजूद नहीं है। स्क्रीनशॉट को कैप्शन दिया गया था, एम्बर हर्ड ने अपना ट्विटर डिलीट कर दिया है। इस पर ट्विटर यूजर तेजी से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी तरह से लोग एम्बर हर्ड अके ट्विटर अकाउंट डिलीट करने को लेकर अटकलें लगा रहे हैं, लेकिन इसके बारे में सही जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

बता दें कि जॉनी डेप और एम्बर हर्ड 2010 में 'द रम डायरीज' की शूटिंग के दौरान मिले थे। इसके बाद 2015 में दोनों ने शादी की और एक साल बाद अलग हो गए और 2017 में उनका तलाक हो गया। जॉनी से अलग होने के बाद एम्बर ने एलन को डेट करना शुरू कर दिया था और 2016 में दोनों के रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि दोनों का रिश्ता एक साल तक ही चला और अलग हो गए। लेकिन 2018 में दोनों के फिर साथ आने की खबरें सामने आईं और उन्होंने कुछ महीनों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोबारा ब्रेकअप कर लिया।

Exit mobile version