उर्वशी रौतेला हुईं ट्रोल 

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला बीते कुछ दिन से लगातार खबरों में बनी हुई हैं। ऐसे में एक बार फिर उर्वशी रौतेला चर्चा में आ गई हैं और इस बार वजह पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह हैं। उर्वशी रौतेला ने उनके इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक रोमांटिक एडिटिड फोटो शेयर किया, जिस में पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह भी नजर आ रहे हैं, और इसके वजह से ही उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है।
दरअसल उर्वशी ने जो फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया था, वो किसी सोशल मीडिया यूजर ने बनाया था। ये फोटो एडिटिड था, जिस में पहले जहां पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह नजर आते हैं तो वहीं उर्वशी के कुछ कैंडिड स्माइल करते हुए मैच देखते हुए वाले सीन्स हैं। फोटो को ऐसे एडिट किया गया है, जिसको देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे उर्वशी और नसीम एक दूसरे को देखकर ही रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं फोटो के साथ बैकग्राउंड में आतिफ असलम का गाना 'कोई तुझको ना मुझसे चुरा ले' बज रहा था। 
सोशल मीडिया पर उर्वशी ने जैसी ही ये फोटो शेयर की, उसके बाद ही उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया जाने लगा। उर्वशी रौतेला के फोटोज तेजी से वायरल होने लगे।