सोनी के सुपरस्टार सिंगर 2 के यंग सिंगर्स ने असाधारण आवाजों के साथ इसे साबित किया है, जो सप्ताह दर सप्ताह अपनी बेमिसाल सिंगिंग से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। इस मनोरंजन के साथ एपिसोड में चार चांद लगाएगी 'जुग जुग जियो' की धमाकेदार स्टार कास्ट – वरुण धवन, कियारा आडवाणी और अनिल कपूर; जो सुपरस्टार सिंगर 2 के अब तक के बेस्ट बच्चों की शानदार परफॉर्मेंस पर मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। मोहम्मद फैज की परफॉर्मेंस से बेहद प्रभावित हुए 'जुग जुग जियो' के एक्टर वरुण धवन ने फैज से उनके लिए प्लेबैक करने की गुजारिश की। मोहम्मद फैज के लिए अपनी खुशी जताते हुए वरुण धवन ने कहा, मुझे मेरा सिंगर मिल गया और मैं चाहता हूं कि आप एक दिन मेरी फिल्म के लिए गाएं। आपकी आवाज शानदार है और जिस तरह से आप इन पुराने रेट्रो गानों में एक नई लहर जोड़ते हैं, वो वाकई काबिले तारीफ है।