इंदौर
मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले एक शख्स ने अभिनेता विकी कौशल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इस शख्स का आरोप है कि उसकी स्कूटी का नंबर और हाल ही में इंदौर की सड़क पर सारा अली खान के साथ विकी कौशल जिस बाइक पर घूमते दिखे, उसका नंबर एक ही है। दरअसल, विकी कौशल अपनी आने वाली फिल्म के सिलसिले में इंदौर की सड़कों पर बाइक चलाते दिखे थे।
शिकायतकर्ता जय सिंह यादव ने दावा किया है कि फिल्म के सीन में बाइक का जो नंबर दिखाया गया है, वह उनका है। जय सिंह यादव ने यह भी कहा है कि उनकी मर्जी के बिना कौशल उनके वाहन के नंबर का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
एएनआई से यादव ने कहा, 'फिल्म के सीन में दिख रही बाइक का नंबर मेरा है। मैं नहीं जानता कि फिल्म बनाने वालों को इसकी जानकारी है या नहीं लेकिन यह गैर कानूनी है। वे मेरी मर्जी के बिना मेरे नंबर का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। मैंने पुलिस थाने में लिखित में शिकायत दी है। इस मामले में ऐक्शन लिया जाना चाहिए।'