करीना कपूर के साथ हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर बदसलूकी हुई। करीना को देखते ही फैंस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उतावले हो गए और कम सिक्योरिटी में एयरपोर्ट पहुंचीं करीना भीड़ में संघर्ष करने लगीं। बॉलीवुड पैपराजी विरल भयानी ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें करीना भीड़ में काफी असहज नजर आ रही हैं। दरअसल करीना भीड़ से बचने के लिए पीछे की तरफ मुड़ी थीं, लेकिन तभी एक फैन ने उनके कंधे पर हाथ रखना चाहा। मौके पर मौजूद बॉडीगार्ड ने उस फैन को तो दूर किया, लेकिन करीना इससे काफी डर गईं।
इसके बाद एक फीमेल फैन ने करीना का हाथ और बैग खींचना चाहा। इस पर करीना ने उस फैन को लुक दिया और बैग संभालते हुए सीधे एयरपोर्ट में एंट्री ले ली। करीना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आते ही कई लोग कमेंट बॉक्स पर फैंस की कड़ी निंदा कर रहे हैं।
करीना कपूर सफेद शर्ट के साथ हाफ स्वेटर में एयरपोर्ट पहुंची थीं। डार्क ग्लासेस और बंधे बाल में करीना का लुक काफी कूल था।