सारा अली खान को डेट करना चाहते हैं विजय देवरकोंडा!

साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा और सारा अली खान के अधपके रिश्ते की महक चारों तरफ फैल चुकी है। हालांकि कोई खुलकर बोलने के तैयार नहीं है कि आखिर इनके बीच चल क्या रहा है। बस थोड़ा-थोड़ा इशारा कर रहे हैं कि कुछ तो है तेरे मेरे दरमियां। अब एक इंटरव्यू में विजय देवरकोंडा ने सारा के साथ डेटिंग पर चुप्पी तोड़ी है। और बहुत ही शानदार जवाब दिया है। दरअसल, सारा अली खान हाल ही में 'कॉफी विद करण सीजन 7' में आई थीं। यहां उनसे एक ऐसे लड़के का नाम पूछा गया था, जिसे वह डेट करना चाहती हैं? इसके जवाब में उन्होंने विजय देवरकोंडा का नाम लिया था। अब जब एक्टर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्होने सारा के उस एपिसोड को देखने के बाद सारा को मैसेज किया है। वह कहते हैं, ठीक है, लेकिन मैं एक बेटर एक्टर हूं। मैंने उन्हें सारा मैसेज किया था। यह बहुत प्यारा है जो उन्होंने ऐसा कहा है।' फिर एक्टर से ये भी पूछा गया कि क्या वह वास्तव में उन्हें डेट करना चाहेंगे, विजय ने कहा, 'मैं रिलेशनशिप शब्द भी ठीक से नहीं कह सकता। मैं इसमें कैसे हो सकता हूं?'

Exit mobile version