रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी लगातार सुर्खियों में है, लेकिन शादी की डेट और वेन्यू को लेकर कोई भी कन्फर्मेशन नहीं था। अब आलिया के भाई राहुल भट्ट ने बताया कि शादी की डेट और वेडिंग वेन्यू में बदलाव किए गए हैं। पहले की गई तैयारियों के तहत शादी की रस्में 14 से 17 अप्रैल के बीच होनी थीं। वहीं वेन्यू भी न तो पाली हिल में ‘वास्तु अपार्टमेंट’ है और न ही चेंबूर का ‘फङ हाउस’। बल्कि कपल मुंबई के फाइव स्टार होटल में पंजाबी रीति-रिवाज से शादी करेगा। राहुल ने यह भी कन्फर्म किया है कि शादी 20 अप्रैल से पहले ही होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर-आलिया की शादी की 2 डेट्स और 2 वेन्यू सामने आ रहे हैं। इससे पहले कपल की हल्दी, मेहंदी जैसी प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज होंगी। शादी के बाद रणबीर-आलिया मुंबई के ताज महल पैलेस या ग्रैंड हयात होटल में ग्रैंड रिसेप्शन भी देंगे। कपल के घर पर शादी की तैयारियां जोरों से चल रही हैं, जिसके कई फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं। वीडियो में पाली हिल में रणबीर के घर कृष्णा राज बंगलो, वास्तु अपार्टमेंट, फङ हाउस और फङ स्टूडियो में शादी के लिए सजावट देखी जा सकती है। इन वीडियोज में शादी के लिए डेकोरेशन का सामान आते हुए भी देखा गया है। राहुल बताते हैं कि फिलहाल इतना कह सकता हूं, शादी की डेट्स और वेन्यू दोनों बदल गई हैं। कारण प्राइवेसी है, हम मीडिया को ब्लेम नहीं कर रहे हैं। वह अपना काम कर रही है, पर तारीखों और वेन्यू का पता लगने पर मीडिया के ड्रोन कैमरे वास्तु अपार्टमेंट के आस-पास चलने लगे थे। ऐसे में वहां आम नागरिकों को परेशानी होने लगी थी। यही वजह है कि अब शादी वहां नहीं हो रही है। परिवार मुंबई में ही कहीं और लोकेशन की रेकी कर रहा है। मैं उसकी जानकारी नहीं दे सकता, मगर शादी 20 अप्रैल से पहले मुमकिन है।