शहनाज गिल के बारे में ये क्या बोल गए पाकिस्तानी सिंगर?

एक्ट्रेस शहनाज गिल रियलिटी टीवी शो बिग बॉस का हिस्सा बनने के बाद घर-घर में मशहूर हो चुकी हैं। पहले जहां वह सिर्फ पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री तक ही सीमित थीं वहीं आज उन्हें पूरा देश जानता है। शहनाज गिल अपनी क्यूटनेस और डाउन टू अर्थ नेचर की वजह से सलमान खान ही नहीं बल्कि करोड़ों लोगों की चहेती बन चुकी हैं। लेकिन पाकिस्तानी एक्टर-सिंगर अली जफर को शहनाज के बारे में बहुत बड़ी गलतफहती हो गई थी।

एक इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तानी सिंगर अली जफर ने बताया कि जब उन्होंने शहनाज का नाम सुना तो उन्हें लगता था कि शहनाज गिल कोई पाकिस्तानी लड़की है। अली जफर ने उनके इस तरह की सोच रखने की वजह भी बताई। अली जफर ने बताया, 'शहनाज' पाकिस्तानी सा नाम है। ये शहनाज गिल कौन हैं। क्या ये कोई पाकिस्तानी हैं। फिर मैंने उन्हें देखा तो उनकी शक्ल भी काफी लाहौरी टाइप सी लगी।'

इसी इंटरव्यू के जरिए पाकिस्तानी सिंगर अली जफर ने शहनाज गिल को ऑफर भी कर दिया। अली जफर ने कहा कि अगर शहनाज गिल उन्‍हे सुन रही हैं तो मैं उनके साथ अपने किसी सॉन्ग में कोलैबोरेट करना चाहूंगा।