Zee Cine Awards: आलिया भट्ट बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, तो कार्तिक आर्यन को मिला बेस्ट एक्टर का खिताब..

हर साल की तरह इस साल भी जी सिनेमा अवॉर्ड 2023 आयोजन हुआ। रविवार यानी 26 फरवरी की रात मुंबई में सितारों के नाम रही। इस दौरान शाहिद कपूर, रश्मिका मंदाना, कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, बॉबी देओल टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, और आलिया भट्ट समेत कई हस्तियां शामिल हुई।एक्ट्रेस आलिया भट्ट मां बनने के बाद रेड कार्पेट पर शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहने दिखाई दी।

आलिया भट्ट का ये लुक खूब वायरल हो रहा है।इस दौरान एक्ट्रेस को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में शानदार परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। बता दें इससे पहले उन्हें दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड मिला था।फिल्म भूल भुलैया 2 में शानदार एक्टिंग के लिए कार्तिक आर्यन को बेस्ट एक्टर के खिताब से नवाजा गया है। भूल भुलैया 2 करोना काल और लॉकडाउन के बाद हिट होने वाली पहली फिल्म थी। कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म में दमदार अभिनय किया था और उनके साथ कियारा आडवाणी और तब्बू लीड रोल में थीं।