नई दिल्ली
Rajasthan Police Constable Admit Card : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी police.rajasthan.gov.in या recruitment2.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को अपने SSO आईडी के जरिए लॉग इन करना होगा। इससे पहले राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी वार जिलों की सूची जारी की चुकी है। यानी अभ्यर्थियों को बता दिया गया है कि उनकी परीक्षा किस जिले में है। अभ्यर्थी sso.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं कि उनका एग्जाम सेंटर किस जिले में हैं।
राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 4438 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 13 से 16 मई तक होगी। राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि तैयारियां पूरी हैं। सभी 470 केंद्रों पर जैमर लगाए जाएंगे ताकि इंटरनेट की मदद से किसी तरह का फर्जीवाड़ा न हो। सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। परीक्षार्थियों का बायोमैट्रिक सत्यापन होगा। इस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या 18.83 लाख है। यानी हर पद के लिए 410 अभ्यर्थी दावेदार हैं। एग्जाम रोजाना दो-दो शिफ्टों में होगा।