राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस, कॉमर्स के छात्र रिजल्ट से हैं अंसतुष्ट तो स्क्रूटनी के लिए कर सकते हैं आवेदन

 नई दिल्ली
 
 RBSE Rajasthan 12th Result 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर (RBSE, Ajmer) की ओर से कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा 2022 के साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। जो स्टूडेंट्स परिणाम से असंतुष्ट हैं, वे स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन 12 जून तक किए जा सकते हैं। इसके लिए आवेदन शुल्क 300 प्रति विषय है।

इसके लिए उन्हें उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर स्कैन कॉपी भेजी जाएगी, लेकिन पुर्न्मूल्यांकन और रीचेंकिंग की कोई व्यवस्ता बोर्ड नहीं करता।  rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर स्कूटनी का लिंक दिया गया है, जहां से आवेदन किए जा सकते हैं।  12वीं साइंस की परीक्षा के लिए कुल 2 लाख 32 हजार 5 और कॉमर्स के लिए 27 हजार 339 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।