एमबीबीएस : आज से बिहार की 85 सीटों पर दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन

 पटना

बीसीईसीइबी ने शनिवार को राज्य के मेडिकल कॉलेजों के 85 प्रतिशत सीटों पर नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि जारी कर दी है। नीट यूजी 2021 में सफल छात्र 16 से 22 जनवरी रात 10 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। ऑनलाइन फीस पेमेंट 22 जनवरी रात 11:59 बजे तक कर सकते हैं।

छात्र फॉर्म में 23 जनवरी तक सुधार कर सकते हैं। बीसीईसीईबी मेरिट लिस्ट 24 जनवरी को जारी करेगा। इसके साथ ही 24 जनवरी से एडमिशन प्रक्रिया भी शुरू हो जायेगी। इस बार सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 1151 सीटों पर एडमिशन होगा। वहीं, प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में 900 सीटें पर दाखिला होना है। छात्र bceceboard. bihar. gov. in पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

अंडर ग्रेजुएट मेडिकल नामांकन काउंसिलिंग (यूजीएमएसी) 2021 के तहत छात्रों का नामांकन बिहार के सरकारी मेडिकल, डेंटल कॉलेज, आयुष, वेटनरी के साथ प्राइवेट मेडिकल, डेंटल, आयुष कॉलेजों में एडमिशन होगा। इस बार बिहार के 11 सरकारी मेडिकल कॉलेजों व एक सरकारी डेंटल कॉलेजों में एडमिशन होगा। पिछली बार 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन हुआ था। इस बार ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के स्टेट कोटा के 50 सीटों पर भी एडमिशन होगा। इस लिए इस बार 11 मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन होगा। वहीं, इस बार आठ प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस सीटों पर और चार प्राइवेट डेंटल कॉलेजों में एडमिशन होगा।

Exit mobile version