रांची
झारखंड में पहली बार पांचवीं से सातवीं के बच्चे ओएमआर शीट पर परीक्षा देंगे। वहीं, तीसरी और चौथी के बच्चे उत्तरपुस्तिका में ऑब्जेक्टिव सवालों का हल करेंगे। स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। 2019 के बाद पहली बार सातवीं तक के बच्चों का मूल्यांकन होगा।
2020 में कोरोना की वजह से बच्चों के मूल्यांकन का काम नहीं हो सका था। अब तक आठवीं, नौवी और 11वीं के लिए ही ओएमआर शीट पर परीक्षा होती है, जबकि पहली से सातवीं का स्कूल स्तर पर ही मूल्यांकन होता था। 31 मार्च को होने वाली मूल्यांकन परीक्षा में तीसरी से पांचवीं के लिए 40-40 अंक के प्रश्न होंगे, जबकि छठी-सातवीं के लिए 50-50 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे। यह मूल्यांकन सुबह नौ बजे से 12 बजे तक होगा। इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिलों को निर्देश दे दिया है।
पांचवीं से सातवीं की ओएमआर शीट उपलब्ध कराई जा चुकी है: पांचवीं से सातवीं के बच्चों के लिए ओएमआर शीट पहले ही सभी जिलों को उपलब्ध करा दी गई है। ओएमआर शीट के प्रश्न पत्र जैक से जेसीईआरटी द्वारा प्राप्त कर और तीसरी-चौथी के लिए प्रश्न सह उत्तरपुरस्तिका सीधे जेसीईआरटी से जिलों को उपलब्ध कराया जाएगा। ओएमआर शीट पर पूर्व से ही नाम अंकित है। उसे काट कर छात्र-छात्रा अपना नाम भरेंगे।