प्रयागराज के चार संस्थानों के 18 छात्रों को मिली यूजीसी की स्कॉलरशिप, हर साल मिलेंगे 3600 से 93000 रुपये तक

प्रयागराज के चार उच्च शिक्षण संस्थानों के 18 छात्रों ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की अखिल भारतीय स्तर की छात्रवृत्ति हासिल की है। छात्रवृत्ति में सिंगल गर्ल्स चाइल्ड के लिए इंदिरा गांधी पीजी छात्रवृत्ति, विश्वविद्यालय टॉपर, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की पीजी छात्रवृत्ति शामिल है। इन तीनों स्कॉलशिप के लिए एमएनएनआईटी, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय, और शुआट्स के 18 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है।

विश्वविद्यालय टॉपर पीजी छात्रवृत्ति के लिए सुआट्स की द्वारम मृदुला और इविवि एमकॉम की सिद्धि पांडेय और विदुषी गर्ग चयनित हुई हैं। इसी तरह, सिंगल गर्ल्स चाइल्ड के लिए इंदिरा गांधी पीजी छात्रवृत्ति के लिए शुआट्स की अकांता पॉल, दिव्या भवानी का चयन हुआ है।

एससी/एसटी व्यावसायिक पाठ्यक्रमों पीजी छात्रवृत्ति के लिए एमएनएनआईटी के तीन वर्षीय एमसीए के अभिषेक अधर, जय किशन, प्रीति कुमारी, रश्मि भारती, शरद कुमार, शिशु और विशाल सिद्धा का चयन हुआ है। इसके अलावा एनजीबीयू के सुनील कुमार और शुआट्स के अभिषेक कुमार और इविवि एमकॉम के अर्पित कुमार, ज्योति कुमारी और निखिल कुमार कन्नोजिया शामिल हैं। वहीं, इविवि एमएड के संदीप कुमार भी चयनित हुए हैं।

यूजीसी की ओर से विश्वविद्यालय टॉपर स्कॉलरशिप के चयनितों को दो साल के लिए प्रति माह 3,100 रुपये की फेलोशिप प्रदान की जाती है। सिंगल गर्ल्स चाइल्ड के लिए दो वर्ष के लिए 36,200 रुपये प्रति वर्ष की फेलोशिप मिलती है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए चयनित एमई/ एमटेक छात्रों को उनके पीजी पाठ्यक्रम की अवधि के लिए प्रति माह 7,800 रुपये मिलते हैं जबकि अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में पढ़ने वाले छात्रों को प्रति माह 4,500 रुपये मिलते हैं।