धनबाद
धनबाद के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों का 2101 पद खाली है। इनमें प्रारंभिक शिक्षकों (पहली से आठवीं कक्षा के लिए) के लिए 1399 तथा हाईस्कूलों व प्लस टू स्कूलों में 702 शिक्षकों का पद खाली है। जिला शिक्षा विभाग ने इस संबंध में रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी है।
महत्वपूर्ण यह है कि मध्य विद्यालयों में पूर्णकालिक हेडमास्टरों का स्वीकृत पद 237 है। जिले में सभी 237 पद खाली है। एक भी स्थायी हेडमास्टर नहीं है। सभी स्कूल प्रभारी हेडमास्टर के भरोसे संचालित है। राज्य मुख्यालय की ओर से रिक्ति की जानकारी मांगे जाने पर यह संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी। शिक्षा मंत्री कई मौके पर यह कह चुके हैं कि शिक्षकों के खाली पद पर नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।
किसमें कितना पद खाली
कक्षा एक से पांच : गैर योजना: स्वीकृत 3660, कार्यरत 2662, रिक्ति 998, योजना (उर्दू) : स्वीकृत 224, कार्यरत 85, रिक्ति 139
कक्षा छह से आठ: साइंस : स्वीकृत 77, कार्यरत 73, रिक्ति 4, भाषा: स्वीकृत 119, कार्यरत 106, रिक्ति 13, सामाजिक विज्ञान : स्वीकृत 94, कार्यरत 86, रिक्ति 8
हाईस्कूल : स्वीकृत 1306, कार्यरत 676, रिक्ति 630, प्लस टू स्कूल : कक्षा 11 व 12: स्वीकृत 190, स्वीकृत 118, रिक्ति 72