एक माह में इंडियन आर्मी में निकलेंगी 3 बड़ी भर्ती, जानें पद और योग्यता

नई दिल्ली
 
Indian Army Recruitment 2022 , joinindianarmy.nic.in : इंडियन आर्मी ने एक माह में तीन बड़ी भर्तियां निकालने का ऐलान किया है। ये तीन भर्तियां अफसर लेवल पर होंगी। सबसे पहले 26 जुलाई से शॉर्ट सर्विस कमिशन (एसएससी) तकनीकी पुरुष व महिला भर्ती के लिए आवेदन शुरू होंगे। इसके बाद 17 अगस्त को एसएससी एनसीसी स्पेशल एंट्री के तहत भर्ती निकाली जाएगी और आवेदन शुरू होंगे। तीसरी भर्ती एसएससी जैग (जेएजी) एंट्री स्कीम के तहत होगी जिसके लिए आवेदन 24 अगस्त से शुरू होंगे। इन तीनो भर्तियों के विस्तृत नोटिफिकेशन और आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट  joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा।  

यहां जानें तीनों भर्तियों के बारे में
1. 60वां एसएससी टेक पुरुष और 31वां एसएससी टेक महिला कोर्स अप्रैल 2023  
इसके लिए आवेदन 26 जुलाई से 24 अगस्त 2022 तक लिए जाएंगे।
योग्यता – इंजीनियरिंग डिग्री।
आयु सीमा – 20 से 27 वर्ष

2. 53वां एसएससी एनसीसी स्पेशल एंट्री कोर्स अप्रैल 2023 (पुरुष और महिला)
इसके लिए आवेदन 17 अगस्त से 15 सितंबर 2022 तक लिए जाएंगे।
योग्यता – कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन व एनसीसी बी या सी सर्टिफिकेट
आयु सीमा – 19 से 25 वर्ष।

3. लॉ ग्रेजुएट के लिए 30वां एसएससी जैग एंट्री स्कीम कोर्स (पुरुष व महिला) अप्रैल 2023 कोर्स  
इसके लिए आवेदन 24 अगस्त से 22 सितंबर 2022 तक लिए जाएंगे।
योग्यता – कम के कम 55 फीसदी मार्क्स के साथ एलएलबी। उम्मीदवार बार काउंसिल में एडवोकेट के तौर पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए योग्य हो।
आयु सीमा – 21 वर्ष से 27 वर्ष।
 
इंडियन आर्मी डेंटल कोर में एसएससी ऑफिसर
कुल 30 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2022 है। बीडीएस / एमडीएस डिग्रीधारक युवा इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। बीडीएस के फाइनल ईयर में 55 फीसदी मार्क्स होना जरूरी है।

अग्निपथ योजना के तहत इंडियन आर्मी में अग्निवीर भर्ती
अभ्यर्थी joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया जारी है। अग्निवीरों में जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क, ट्रेड्समैन (10वीं), ‌‌ट्रेड्समैन (8वीं) के पदों पर भर्ती की जाएगी। भारतीय सेना में पहले चरण में 25000 अग्निवीरों की भर्ती के लिए अगस्त के दूसरे सप्ताह में देशभर में 80 रैलियों का आयोजन किया जाएगा।

Exit mobile version