यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों के घर आएगी एक खास चिट्ठी

 बरेली  
यूपी बोर्ड परीक्षा देने जा रहे 87,771 विद्यार्थियों को इस बार ‘सफलता की चिट्ठी’ मिलने वाली है। यह चिट्ठी उनके नाम से उनके घर या स्कूल के पते पर पहुंचेंगी। अधिकारियों के साथ ही बोर्ड के पूर्व टॉपर इन पत्रों को भेजेंगे। पत्रों के जरिये विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा ( UPMSP UP Board 10th 12th Exam 2022  ) में सफलता पाने के टिप्स दिए जाएंगे। बरेली जिले में इस बार हाईस्कूल के 46,948 और इंटर के 40,823 विद्यार्थी यूपी बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं। इन छात्रों को प्रेरित करने के लिए डीआईओएस डॉ मुकेश कुमार सिंह ने ‘सफलता की चिट्ठी’ भेजने की योजना बनाई है।

योजना के तहत बोर्ड परीक्षा देने जा रहे सभी छात्र-छात्राओं के नाम एक पत्र भेजा जाएगा। पत्र के जरिये छात्रों का परीक्षा ( UP Board High School Inter Exam 2022 ) को लेकर डर खत्म किया जाएगा। उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचने के सूत्र बताए जाएंगे। विद्यार्थियों को इस बात का अहसास दिलाया जाएगा कि टॉपर बनना कोई बड़ी बात नहीं है। बस उन्हें सटीक कार्ययोजना के साथ तैयारी करने की जरूरत है। एक पत्र खुद डीआईओएस ने भी तैयार किया है। यह जल्द ही छात्रों को प्रेषित कर दिया जाएगा। उनके साथ ही बोर्ड के सफल पुरा छात्र भी पत्र लिखेंगे। यह छात्र पत्र में पढ़ाई के दिनों के अपने संघर्ष और उससे जीतने की कहानी भी बयां करेंगे।