AAI Recruitment 2023: एयरपोर्ट अथॉरिटी ने निकाली 364 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन…

AAI Recruitment 2022: एयरपोर्ट अथॉरिटी में सरकारी नौकरी का एक और अवसर। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) ने हाल ही जारी 596 जूनियर एग्जीक्यूटिव की भर्ती के लिए विज्ञापन (सं.07/2022) जारी करने के बाद अब 350 से अधिक पदों वाली एक और भर्ती अधिसूचना जारी की है। प्राधिकरण द्वारा जारी नए विज्ञापन (सं.08/2022) के मुताबिक एयर ट्रैफिक कंट्रोल और ऑफिशियल लैंग्वेज विभागों में कुल 360 पदों, मैनेजर ऑफिशियल लैंग्वेज के 2 पदों और सीनियर असिस्टेंट (ऑफिशियल लैंग्वेज) के 2 पदों समेत कुल 364 पदों पर भर्ती की जानी है। साथ ही, ऐसे में दोनों ही विज्ञापनों के माध्यम से अब कुल 960 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन और चयन प्रक्रिया का आयोजन कंपनी द्वारा किया जाना है।

आवेदन 22 दिसंबर से 21 जनवरी तक

पहले जारी विज्ञापन के साथ ही इस नई भर्ती के लिए भी आवेदन प्रक्रिया शुरू की जानी है। एएआइ की अधिसूचना के अनुसार कुल 960 पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट, aai.aero पर एक्टिव किए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 22 दिसंबर से शुरू होनी है और उम्मीदवार 21 जनवरी 2023 तक अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन के दौरान जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

पदों के अनुसार रिक्तियों की संख्या

मैनेजर ऑफिशियल लैंग्वेज – 2 पद
जूनियर एग्जीक्यूटिव एयर ट्रैफिक कंट्रोल – 356 पद
जूनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिशियल लैंग्वेज – 4 पद
सीनियर असिस्टेंट (ऑफिशियल लैंग्वेज) – 2 पद